संवाददाता आमिर शेख
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई एंटी करप्शन की टीम ने प्रभारी आनंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में SDM के पेशकार और स्टेनोग्राफर राम बहादुर उर्फ चंदन बाबू को 10,000 की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता मदनलाल (निवासी खिरिरिहां, पोस्ट सेनपुर, अतरौलिया) से धारा 80 के तहत कृषक भूमि को अकृषक करने के लिए 50,000 की मांग करने का आरोप था।
शिकायतकर्ता मदनलाल ने प्रयास सामाजिक संगठन के माध्यम से एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर मदद मांगी इसके बाद, एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर चंदन बाबू को 10,000 की घूस लेते हुए धर दबोचा यह कार्रवाई कंधरापुर थाने के अंतर्गत हुई, जहां फिलहाल विधिक कार्यवाही जारी है।
एंटी करप्शन प्रभारी आनंद कुमार वर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी टीम का अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा इस घटना ने क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को और तेज कर दिया है।
Post a Comment