बडी खबर IPS नूरूल हूदा देंगे त्याग पत्र।



संवाददाता ए के सिंह 

बिहार IPS नूरुल होदा ने वक़्फ़ कानून के  विरोध में नौकरी से इस्तीफा दे दिया 1995 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नुरुल हुदा बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। अपने गांव के लगभग 300 बच्चों को निःशुल्क  शिक्षा देते हैं.
अपने लंबे करियर में उन्होंने धनबाद, आसनसोल, और दिल्ली मंडल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में रेलवे सुरक्षा, नक्सल नियंत्रण, और अपराध रोकथाम के लिए कई नई रणनीतियां लागू कीं। वे दो बार विशिष्ट सेवा पदक और दो बार महानिदेशक चक्र से सम्मानित हो चुके हैं अब खाकी छोड़कर खादी पहनेंगे और राजनीति में एंट्री लेकर कौम और देश की सेवा करेंगेl।।


Post a Comment

Previous Post Next Post