संवाददाता अजय केवट
मध्यप्रदेश के शहडोल मे शादी की खुशी उस समय दुख मे बदल गयीं,
दहेज में मिली बाइक से दूल्हा सुहागरात का गिफ्ट लेने गया था, शादी के अगले दिन ही दुर्घटना में हो गई मौत, ब्यौहारी के ग्राम झिरिया निवासी दीपेंद्र साकेत की शादी 20 अप्रैल को सीधी जिला के मगरोहर गांव में हुई थी, अगले दिन बारात लौटी थी।
Post a Comment