मुर्तजा पब्लिक स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की

आज दिनांक 25 अप्रैल शुक्रवार यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुआ वहीं दूसरी तरफ मुर्तुजा पब्लिक स्कूल व अल नियाज़ स्पोकेन एंड कोचिंग सेंटर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा इस अवसर पर प्रिंसिपल मुर्तुजा पब्लिक स्कूल व अल नियाज़ कोचिंग सेंटर के संस्थापक श्री मोहम्मद आसिफ सर ने सभी उत्तीर्ण होने वाले छात्रों तथा परिजनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी कक्षा 10वी में
उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के नाम तफ़्ज़ील आफताब.
अब्दुर्रहमान अतीक. वसीम अब्दुर्रशीद. इबादुर्रहमान तबरेज. अली शाहिद. अली औरंगजेब. उस्मान औरंगजेब. माज मोहम्मद जाबिर शेख. यूसुफ ज़ैद. तश्हद हाफिज अबुसाद. अहमद तय्यब. अरफात नसीम. वाहिद शमीम. ज़ैद नसीबुद्दीन. शहरयार. मशहरीब अबु शाहमां आदि छात्र रहे 
आज पूरा गांव तथा क्षेत्र परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है

Post a Comment

Previous Post Next Post