संवाददाता आर के सिंह
मथुरा वृन्दावन हर्षा रिछारिया ने सोमवार को वृंदावन से अपनी पदयात्रा का आगाज किया. यह पदयात्रा 21 अप्रैल को संभल पहुंचेगी पदयात्रा में मथुरा की एक मुस्लिम युवती ने भी भाग लिया. हिजाब में पहुंची इस युवती ने आठ महीने पहले हिंदू लकड़े से शादी की है लड़की का नाम अलीशा है। वह मथुरा की रहने वाली ह। जब उससे जानकारी की गई कि आप यहां क्यों आई हो अलीशा ने कहा वह इसमें शामिल होना चाहती थी. इसलिए वह यहां पहुंची।।।
Post a Comment