नौकरशाही भ्रष्टाचार में संलिप्त आम जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही ऐसे में सत्तापक्ष के पदाधिकारी का कपड़े उतारकर प्रदर्शन करना विपक्ष के आरोपों की पुष्टि कर रहा है



संवाददाता जाबिर शेख 

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक डॉ. संग्राम यादव ने गुरूवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार और नौकरशाही के खिलाफ कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा लगातार सरकार को अवगत कराया जा रहा है कि इस समय प्रदेश की पूरी नौकरशाही भ्रष्टाचार में संलिप्त है। आम जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में सत्तापक्ष के पदाधिकारी का कपड़े उतारकर प्रदर्शन करना, विपक्ष के आरोपों की पुष्टि कर रहा है, मैं यह नहीं जानता कि उनका क्या मामला है लेकिन सरकार को इस मामले की गंभीरता से जांच कर कारवाई करनी चाहिए, जिला अध्यक्ष पद पर आसीन नेता का अपने ही सरकार में अधिकारी के खिलाफ कपड़े उतारकर प्रदर्शन करना, सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। उन्होंने कहा कि आज थाने में दलित युवक की मौत मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि सपा के लोगों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात नहीं की और न ही मदद की। यह आरोप पूरी तरह झूठा है। विधायक संग्राम यादव ने कहा कि तरवां थाने दलित युवक सनी की हत्या की गई, घटना की सूचना मिलने ने बाद सपा का प्रतिनिधि मंडल जाकर पीड़ित परिवार से मिला। स्वयं सांसद धर्मेंद्र यादव ने पोस्टमार्टम हाउस जाकर मृतक परिवार से मुलाकात की, पार्टी के कोष से पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद भी की गई। उन्होंने ने मीडिया के माध्यम से योगी सरकार से सवाल किया कि लखनऊ में पुलिस की गोली से मौत होती है तो सरकार मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और आर्थिक मदद देने में देर नहीं करती है, वही वाकया सरकार द्वारा गोरखपुर में घटी घटना के बाद दोहराया जाता है, लेकिन आजमगढ़ में दलित युवक की थाने में हत्या कर दी जाती है, सरकार द्वारा न तो नौकरी दी गई और न ही कोई आर्थिक सहायता दी गई। इस सरकार का गरीब, पिछड़े, दलितों से कोई सरोकार नहीं है। योगी सरकार के जीरो टॉरलेंस के दावे पर आड़े हाथों लेते हुए विधायक संग्राम यादव ने कहा कि दलित युवक सनी की थाने में हत्या के बाद पुलिस वालों पर कारवाई न होना सरकार की मानसिकता को दर्शाता है, अगर सनी ने आत्महत्या ही की तो पुलिसवालों ने उसे इतना प्रताड़ित किया होगा कि उसने जान देने के फैसला लिया होगा, उन पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए, लेकिन पुलिस वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई और सरकार जीरो टॉरलेंस की बात करती है। विधायक संग्राम यादव ने कहा कि जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है जिले में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ, सपा सरकार में आजमगढ़ को चीनी मिल, चक्रपानपुर पीजीआई, हवाई पट्टी सहित तमाम विकास कार्य किए गए, जनपद में विकास की एक-एक ईंट पर समाजवादी पार्टी सरकार का नाम लिखा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post