मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर तत्काल किया जाय भुगतान: डॉ प्रमोद सिंह



संवाददाता हाफिज नियामत 

जौनपुर  मनरेगा मजदूरों की बकाया मजदूरी की मांग करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में हजारों मनरेगा मजदूरों के दिसंबर माह से मजदूरी  न मिलने से उनकी दिन-प्रतिदिन आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय होती चली जा रही है, और उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है, मनरेगा मजदूरों के लंबित भुगतान पर क्षोभ व्यक्त किया है, उन्होंने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हजारों मजदूर पिछले 150 दिनों से अपनी मजदूरी के लिए तरस रहे हैं, यह हमारे गांव के गौरव हैं, इनकी स्थिति दिन प्रतिदिन खराब हो रही है, लेकिन सरकार की बेरुखी ने इन्हें भूख और बेबसी के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है, मनरेगा मजदूरी  237 रुपए प्रतिदिन है, और हर मरेगा मजदूर को सालाना 100 दिन काम की गारंटी सरकार द्वारा दिया जा रहा है, कांग्रेस शासन काल  की यह योजना है, मगर 2024 -25 में अब तक महज सिर्फ 40/:  प्रतिशत वर्ष मजदूर को ही औसतन 50 दिन का काम मिल सका है, वह भी बिना भुगतान के जनपद में 32 करोड़ से ज्यादा का बकाया 5 माह से मजदूरी का भुगतान रुका हुआ है, मजदूरों के घरों में चूल्हे नहीं जल रहे हैं, बच्चे भूख से तड़प रहे हैं, मरीज को दवाई नहीं मिल रही है, और परिवार कर्ज के जाल में फसता जा रहा हैं, यह सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post