टी शर्ट देकर युवाओं को व्यायाम व मार्निंग वॉक के लिए किया प्रेरित



संवाददाता हाफिज नियामत 

मछलीशहर क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी मुंबई में उद्योगपति और समाजसेवी राजेश यादव व उनके छोटे भाई ब्लॉक प्रमुख मछली शहर गोपेश यादव ने 230 युवाओं को टी शर्ट देकर उन्हें व्यायाम और मार्निंग वॉक करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने युवाओं के साथ टी शर्ट पहनकर मार्निंग वॉक भी किया। अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उद्योगपति राजेश ने युवाओं से कहा कि स्वस्थ रहने के लिए आज के युग में संतुलित आहार व व्यायाम अति आवश्यक है। युवकों को उन्होने मॉर्निंग वॉक व व्यायाम करने की नसीहत दिया। अपने खुद की कंपनी 'आर वाई' का लोगो प्रिंटेड टी-शर्ट युवाओं को वितरित किया। ब्लॉक प्रमुख गोपेश ने कहा कि सुबह आप लोग मेरे साथ मार्निंग वॉक और व्यायाम करेंगे। जिससे प्रेरित होकर अन्य लोग भी जुड़ेंगे। अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्यायाम व साफ सफाई अति आवश्यक है। इसी उद्देश्य से आज युवाओं को टी-शर्ट वितरण किया गया है। उन्होंने लोगों के साथ गांव की सड़क पर मार्निंग वॉक भी किया। उनके साथ 230 लोगों ने भी टी-शर्ट पहन कर मार्निंग वाक किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post