भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर जौनपुर में भी होगा पदयात्रा का शुभारंभ नदीम जावेद



संवाददाता हाफिज नियामत 

जौनपुर _जनपद के भाजपा नेतृत्व की उदासीनता जिले के अधिकारियों के गैर ज़िम्मेदाराना रवैए से जनपद वासियों में असंतोष साफ दिखाई दे रहा है जनहित के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए पदयात्रा की शक्ल में एक बड़े जनांदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है जिसको जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा उक्त बातें जौनपुर सदर से पूर्व विधायक नदीम जावेद ने आज आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा राज्य सरकार पूरी तरह से फेल है प्रदेश में अराजकता का माहौल है लूट हत्या डकैती छिनैती और महिलाओं के साथ उत्पीड़न जैसे संगीन मामले प्रदेश की पहचान बनते जा रहे हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि अनेक तरह के संगीन अपराध से जनपद जौनपुर भी अछूता नहीं है जनपद में भी आए दिन छिनैती व बहन बेटियों के साथ उत्पीड़न हो रहे हैं जो अत्यंत चिंताजनक विषय होने के साथ साथ जिला प्रशासन के फेलियर को भी दर्शाता है, उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं आज इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद ये बात निकल कर आई है कि जनपद जनता के बुनियादी मुद्दों पर एक बड़ा जनांदोलन खड़ा करने की जिस दिशा में जिले का संगठन और हम सब लोग मिलकर काम कर रहे हैं 
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में भय भूख भ्रष्टाचार का माहौल है राज्य की अजय सिंह बिष्ट सरकार पूरी तरह से प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं हर लूट खसोट जारी है उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहौल राज्य भर में बन रहा ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश से भाजपा सरकार की ज़मानत जब्त  होने जा रही आम आदमी पार्टी को छोड़कर आए दर्जन भर से अधिक लोगों को कांग्रेस नेताओं ने सदस्यता भी दिलाई उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों का विश्वास कांग्रेस की तरफ़ बढ़ रहा है उससे ये स्पष्ट है कि आने वाले समय कांग्रेस जिले में राज्य में और देश भी एक मज़बूत शक्ति के रूप में स्थापित होगी।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह ने किया ।
बैठक को नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह व शहर अध्यक्ष आरिफ खान,प्रदेश सचिव पंकज सोनकर , राकेश सिंह डब्बू ,राकेश मिश्रा,  लाल प्रताप सिंह, जौहर अब्बास, जयमंगल यादव, शेर बहादुर सिंह ,जयप्रकाश मिश्रा ,फैयाज हाशमी ,शाहनवाज मंजूर सभासद ,हिशामुद्दीन कुरैशी,विनय तिवारी ,अरुण शुक्ला, राजीव निषाद  आदि ने सम्बोधित किया |

Post a Comment

Previous Post Next Post