ओवैसी की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन



संवाददाता हाफिज नियामत 

जौनपुर मुख्यालय _पहलगाम आतंकी हमला के विरोध में AIMIM जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में कैंडेल मार्च निकाला गया! मार्च में सभी कार्यकर्ताओं ने बांह पर काली पट्टी बांध कर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद की तख्ती प्रदर्शित किया! तथा शाही पुल पर पहुँच कर आतंकी वारदात में हुए शहीदों को खेराज़ ए अक़ीदत पेश किया गया! 
इस मौके पर पूर्वांचल संयुक्त सचिव जावेद सिद्दीकी, नगर अध्यक्ष जावेद अज़ीम, शाहनेयाज़ अहमद, मुश्ताक हाशमी, शाहंशाह खान, कमलेश गौतम, युवा नगर अध्यक्ष सलाउद्दीन हाशमी, आज़ाद, इरशाद अहमद, कलीम हाशमी, अकरम, हाफिज शोहरत, हुजैफा आशु हाशमी, शाद, ज़ीशान हैदर, शहजादे अंसारी, अज़ीम, मुन्नु, इरशाद अंसारी मौजूद रहें!


Post a Comment

Previous Post Next Post