भारत-पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और टोंगा में आया भूकंप



संवाददाता ए के सिंह 

जोरदार भूकंप से कांपे 5 देश
भारत-पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और टोंगा में आया Earthquake

१. कंप के झटकों से धरती से एक बार फिर कांप गई है, आज सुबह से लेकर दोपहर तक 5 देशों में भूकंप आ चुका है, जिसमें भारत भी शामिल है,

२. भारत के अलावा पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, टोंगा भी भी भूकंप आया,

३. इन देशों में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 से 6.5 के बीच रही,

भारत के जम्मू कश्मीर में राजौरी और पुंछ में झटके लगे, हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान माल क नुकसान की खबर नहीं है


Post a Comment

Previous Post Next Post