पहलगाम में निहत्थे सैलानियों पर हमले की सुन्नी जमीअतुल उलेमा और रज़ा अकादमी ने की कड़ी निंदा



संवाददाता जावेद शेख 

मुंबई :ऑल इंडिया सुन्नी जमीअतुल उलेमा के अध्यक्ष मौलाना सैयद मोइनुद्दीन अशरफ मोइन मियां और रज़ा अकादमी के अध्यक्ष अल्हाज मोहम्मद सईद नूरी ने पहलगाम में निहत्थे और बेगुनाह सैलानियों पर हुए कायराना हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। दोनों नेताओं ने इस घटना को इंसानियत के खिलाफ एक शर्मनाक हरकत बताया और कहा कि ऐसे तत्व न सिर्फ देश की शांति और कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, बल्कि भारत की शांतिपूर्ण छवि को भी धूमिल कर रहे हैं।
दोनों नेताओं ने भारत सरकार और संबंधित राज्य प्रशासन से ज़ोरदार माँग की है कि इस घिनौने कृत्य में शामिल सभी अपराधियों को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए और उन्हें कानून के अनुसार सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।
मौलाना सैयद मोइनुद्दीन अशरफ और अल्हाज सईद नूरी ने पीड़ित सैलानियों और उनके परिजनों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। साथ ही देशवासियों से अपील की कि वे देश में अमन, एकता और भाईचारे को बरकरार रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post