वक्फ कानून बनने के बाद पहली कार्रवाई, इस मदरसे को ढहाया गया



संवाददाता ए के अंजान 

मध्य प्रदेश देश में वक्फ से संबंधित नए कानून बनने के बाद मध्य प्रदेश में इसकी पहली बड़ी कार्रवाई सामने आई है पन्ना जिले में एक सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे को गिरा दिया गया है यह कार्रवाई बिना किसी विरोध के शांतिपूर्वक पूरी की गई ।्जैसे ही मदरसा संचालक को एसडीएम का नोटिस मिला, उसने जेसीबी और मजदूर लगाकर खुद ही मदरसे को तुड़वा दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post