क्रांतिकारी पत्रकार परिषद का लहराता परचम



संवाददाता आर के सिंह

लखनऊ जौनपुर की धरती पर जन्मे शेर क्रांतिकारी अनिल दूबे आजाद  एवं  सहयोगी ए के सिंह ने10 वर्ष पूर्व रखी क्रांति की नींव 
लखनऊ क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की कमेटी गठित सुरेंद्र मिश्र बने अध्यक्ष लखनऊ माल पूर्व निर्धारित सूचना अनुसार क्रांतिकारी राष्ट्रीय प्रमुख मा अनिल दूबे आजाद जी के कुशल निर्देशानुसार  एवं सहयोगी  ए के सिंह लखनऊ की क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की कमेटी का गठन वरिष्ठ पत्रकार मुन्नीलाल मौर्य की अध्यक्षता में तथा प्रदेश प्रभारी मृत्युंजय चौधरी तथा राकेश पांडेय की उपस्थिति एवम अगुवाई में किया गया।बैठक में नेता सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रदेश प्रभारी का अभिनन्दन किया गया।फिर पत्रकारों से वार्ता कर संगठन पर चर्चा की गई।प्रदेश प्रभारी राकेश पांडेयव मृत्युंजय चौधरी ने जिलाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र मिश्र को नियुक्त किये जाने की घोषणा की।सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्र ने प्रदेश प्रभारी गण से विमर्श कर सदस्यों की कार्यक्षमता को परखते हुए कमेटी के अन्य पदों के लिए नामों की घोषणा करते हुए सभी को सम्बोधित किया।उन्होंने कहा कि जिस समय देश भर में पत्रकारों की स्थिति बाद से बढ़कर रही पत्रकारों पर हमले हो रहे थे।फर्जी मुकदमे लिखे जा रहे थे ।उस समय जौनपुर की धरती से क्रांति का बीज बोने वाले शेर अनिल दूबे आजाद जी ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिन पर इस संगठन की नींव रखी।आज संगठन पूरे देश मे पैर पसार चुका है।तीन हजार क्रांतिकारी संगठन में जुड़ चुके हैं।आप सब संगठन को मजबूत करने में जुट जाएं।संगठन पत्रकारों के हित के लिए संघर्ष करता रहेगा। बैठक में मुन्नीलाल मौर्य को संरक्षक, सुरेन्द्र मिश्र को जिला अध्यक्ष देशराज गौतम जिला प्रभारी अभय प्रताप सिंह महासचिव ,मुकेश रावत उपाध्यक्ष शिवराज सिंह मीडिया प्रभारी,अवधेश कुमार सिंह सह मीडिया प्रभारी, फुरकान गाजी जिला सचिव, राधेश्याम को तहसील मलिहाबाद प्रभारी, ब्लाक माल अध्यक्ष रामकिशोर तथा ब्लाक माल प्रभारी उमेश कुमार बनाये गए। ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दुर्गेश त्रिपाठी,विकास सैनी,शैलेन्द्र सिंह,उमेश कुमार को नियुक्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post