चलती बस की आपातकालीन खिड़की से नीचे गिरकर बच्ची का पैर कटा,हालत गंभीर



संवाददाता अजय सिंह 

शाहजहांपुर खुटार जनपद बहराइच के थाना क्षेत्र सदर के गांव बेगमपुर में रहने वाले संदीप कुमार गाजियाबाद परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता है। उसकी पत्नी और बच्चे नेपाल बॉर्डर के गांव रजनवा में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। मंगलवार को संदीप कुमार की पत्नी विद्या देवी अपने मामा ससुर बाबूलाल के साथ अपनी 6 वर्षीय बेटी नैना और मासूम बेटे व ननद शिवानी के साथ एक निजी बस से गाजियाबाद वापस लौट रही थी।तभी रास्ते में खुटार मैलानी मार्ग पर प्रसादपुर गांव के पास आपातकालीन खिड़की के पास बैठी विद्यावती की 6 वर्षीय पुत्री नैना ने पानी डालने के लिए शीशे से बाहर हाथ निकला इतने में अचानक इमरजेंसी खिड़की खुल गई और बच्ची चलती बस से नीचे गिर गई गिरते ही वह उसके पैर व हाथ के ऊपर से बस का पहिया निकल गया जिससे बच्ची का एक पैर कट गया और हाथ भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।हादसे की खबर मिलते ही खुटार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चे को आनन फानन में 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार लेकर आए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post