संवाददाता अजय सिंह
खुटार शाहजहांपुर। प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र के गांव पिपरिया भागवंत में पिछले दो वित्तीय वर्षों में ग्राम पंचायत में लगे सरकारी नलों के चबूतरे निर्माण कार्य में लगभग एक लाख छियालीस हजार पांच सौ अस्सी रूपए खर्च किए गए हैं भुगतान ग्राम पंचायत सचिव महेश कांत पांडे और ग्राम प्रधान द्वारा किया गया है बताया जा रहा है एक दो नलों पर ही चबूतरे बनवाए गए हैं जिनकी हालत भी कंडम है लोगों का कहना है कि इतने खर्च में काफी नलों के चबूतरे बनवाए जा सकते हैं ग्राम पंचायत सचिव इसी गांव के नल रिबोर के निकाली गई धनराशि के गबन के मामले में निलंबित किए जा चुके हैं चबूतरे निर्माण में व्यय और कार्य की स्थलीय जांच की जरूरत बताई जा रही है।
Post a Comment