संवाददाता सुभाष शस्त्री
बड़ागांव-वाराणसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव पर विश्व रत्न मानव समाज के सबसे बड़े समाज सुधारक समतामूलक समाज के प्रेरणा स्रोत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके विचारों से अवगत एवं भारत के संविधान को सुरक्षित संरक्षित करने का संकल्प लेते हुए सबसे पहले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा० शेर मोहम्मद ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि शिक्षा पर जोर देते हुए एवं मानव समाज को संगठित करके ही समाज में सुधार हो सकता है। आगे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिवाकर वर्मा ने भी बाबा साहब भीमराव के जीवन पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में आर के यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव सम्पूर्ण विश्व के मानव समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं बाबा साहब ने भारतीय समाज के कुरीतियों और पाखंड को दूर कर के सामाजिक रोग भी दूर किया। इसलिए हम सब उनके विचारों को माने एवं जाने। मानव समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा। इस अवसर पर डा० ममता पांडे, चन्दन सोनकर, अखिलेश, पूर्णिमा, सीमा सरोज, मनोज शर्मा तथा र्सवजीत कौर आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment