पहलगाम का निहत्था नौजवान आतंकियों से राइफल छीनते हुए दे दी अपनी जान सैल्यूट निहत्थे वीर नौजवान को




संवाददाता ए के सिंह 


बेख़ौफ़ बहादुरी: कश्मीर के एक मुसलमान सपूत को सलाम
पाहलगाम के मुस्लिम पोनीवाला, सैयद आदिल हुसैन शाह ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक आतंकी से बंदूक छीनने की कोशिश की ताकि मासूमों की जान बचाई जा सके। निहत्थे होकर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और गोली खाकर शहीद हो गए। उनका यह बलिदान दिखाता है कि असली हीरो आम लोगों में होते हैं, और उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जाना चाहिए।



Post a Comment

Previous Post Next Post