फारुख अब्‍दुल्‍ला के इस्लाम को लेकर बयान पर मचा विवाद




संवाददाता ए के अंजान 

जम्मू-कश्‍मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्‍दुल्‍ला के इस्लाम को लेकर बयान पर मचा विवाद फारुख अब्दुल्ला अपने एक हालिया बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं उन्होंने कहा कि "इस्लाम आखिरी धर्म है, कुरान आखिरी किताब है और पैगंबर करीम अंतिम पैगंबर हैं जो इसे नहीं मानता वह चाहे जो भी करे वह इस्लाम का दुश्मन है फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि "ऐसे लोगों के साथ किसी को भी नहीं चलना चाहिए। जो उनके साथ चल रहे हैं, वे नरक की ओर जा रहे हैं और जो उनके पीछे जाएंगे, वे भी वहीं जाएंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post