ATS के हत्थे चढ़ा खालिस्तान कमांडो फोर्स का आतंकवादी मंगत सिंह




संवाददाता जाबिर शेख 

बडी हैरतअंगेज खबर ्लखनऊ
यूपी ATS के हत्थे चढ़ा खालिस्तान कमांडो फोर्स का आतंकवादी मंगत सिंह 30 सालों से था फरार आरोपी मंगत सिंह उत्तर प्रदेश एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान कमाण्डो फोर्स के आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को गिरफ्तार गाजियाबाद पुलिस से घोषित था 25 हजार रुपये का इनाम नोएडा यूनिट और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post