संवाददाता,,,नफीस खान
मीरा-भाईंदर: ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मीरा-भाईंदर के नयानगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक (PSI) रामनाथ तांडलकर को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी PSI ने शिकायतकर्ता से एक मामले में मदद के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में ACB से संपर्क किया, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
ACB ने इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है
Post a Comment