हरियाणा का 3.8 फुट लंबा दूल्हा ले आया पंजाब से 3.6 फुट की दुल्हन सोशल मीडिया पर छा गई ये अनोखी शादी,



संवाददाता आर के सिंह

हरियाणा के नितिन वर्मा और पंजाब की आरुषि की जोड़ी अपनी अनोखी हाइट के कारण सोशल मीडिया पर छा गई है, नितिन 3.8 फीट और आरुषि 3.6 फीट की हैं बिना दहेज के हुई इस शादी और रिसेप्शन पार्टी में इस जोड़े ने खूब धमाल मचाया जिससे हर कोई प्रभावित है, 6 अप्रैल को सभी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी संपन्न हुई।


Post a Comment

Previous Post Next Post