संवाददाता एस ज बी
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 वर्षीय युवती अपनी शादी से कुछ दिन पहले ही लापता हो गई। युवती की शादी 20 अप्रैल को तय थी, लेकिन उससे पहले 12 अप्रैल को वह ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर घर से निकली और फिर लौटकर नहीं आई।
परिजनों ने पहले खुद से काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो युवती के पिता ने चोलापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी की शादी की तारीख तय है और 20 अप्रैल को बारात आने वाली है। इस घटना से परिवार में चिंता और तनाव का माहौल है।
युवती के अचानक गायब हो जाने से परिजन मानसिक रूप से परेशान हैं और लोकलाज के कारण अभी तक वर पक्ष को इस मामले की जानकारी नहीं दी गई है। चोलापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की जा रही है और उसे जल्द से जल्द खोजकर परिजनों को सौंपने के प्रयास जारी हैं।
Post a Comment