संवाददाता ए के सिंह
सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान समेत दुनिया के कुल 14 देशों के वीजा पर अस्थायी बैन लगा दिया है। सऊदी अरब की सरकार का यह अस्थायी बैन बिजनेस और फैमिली वीजा के साथ-साथ उमराह वीजा भी लागू होगा। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व वाली सऊदी सरकार ने यह बैन बिना रजिस्ट्रेशन के दूसरे देशों के लोगों के हज में शामिल होने से रोकने के लिए लगाया है। हालांकि यह अस्थायी बैन सभी देशों पर मध्य जून यानी इस साल हज पूरा होने तक ही जारी रहेगा। उसके बाद वीजा प्रोग्राम को फिर से सामान्य तौर पर लागू कर दिया जाएगा।
Post a Comment