संवाददाता सुखबीर राणा
आगरा ब्रेकिंग ,,,,,, उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही मुहिम ना रहे कोई गंगाजल से वंचित जो लोग नहीं पहुंच पाए थे महाकुंभ उन तक पहुंचेगा गंगाजल ।
आगरा पहुंचा प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र जल ।
जो लोग महाकुंभ में आस्था की डुबकी किसी कारण से नहीं लगा पाए उनके लिए बड़ा अवसर ।
आगरा दमकल विभाग की तीन गाड़ियो में भरकर आया 12000 लीटर गंगाजल ।
महाकुंभ के गंगाजल का हो रहा है वितरण ।
गंगाजल लेने पहुंचे लोगों के चेहरे खिले , सरकार को दिया धन्यवाद ।
एडिशनल सीपी संजीव त्यागी ने गंगाजल का वितरण किया शुरू ।
आगरा के सदर क्षेत्र में प्रतापपुरा चौराहे के अंतर्गत रमाना ग्रैंड बैंक्विट हाल पर किया जा रहा वितरण
Post a Comment