संवाददाता जाबिर शेख
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ यूपी बोर्ड की परीक्षा से पहले ही केन्द्र निर्धारण को लेकर अनियमितता का आरोप लग चुका है तो वहीं वाराणसी एसटीएफ द्वारा पंडित कामता प्रसाद इण्टर कालेज मुड़हर ठेकमा में विद्यालय के बाहर कापियां लिखे जाने के मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी से परीक्षा की सुचिता एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।
ज्ञात हो कि गुरूवार को दूसरी पाली में इण्टरमीडिएट के भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र और तर्कशास्त्र परीक्षा के दौरान एसटीएफ द्वारा छापेमारी कर चार की गिरफ्तारी की गयी जनपद में परीक्षा को लेकर सचल दस्ते के कई टीमें सुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए बनाई गई हैं लेकिन परीक्षा केन्द्र के बाहर कापी लिखे जाने के मामले में एसटीएफ की इस कार्रवाई से जनपद में यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में अनियमितता के मामले में एक बार फिर चर्चा में आ गयी है।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हर स्थित पंडित कामता प्रसाद इंटर कालेज में दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान एसटीएफ की टीम ने छापा मारा इस दौरान उत्तर पुस्तिका को परीक्षा केंद्र के बाहर लिखवाकर कर इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान विषय में पास कराने का खेल होता पाया गया। एसटीएफ की टीम और आजमगढ़ के डीआईओएस द्वारा गिरफ्तार लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। हालांकि, खबर लिखे जाने तक एसटीएफ व पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल की बात कही थी। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है।
Post a Comment