राज्यपाल ने दी है रात्रि भोज की दावत रात्रि भोज में शामिल होने के लिए अलग- अलग दलो से विधायक पहुंच रहे




संवाददाता आर के सिंह

लखनऊ राजभवन में राज्यपाल ने दी है रात्रि भोज की दावत।
रात्रि भोज में शामिल होने के लिए अलग- अलग  दलो से विधायक पहुंच रहे यूपी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ समाजवादी पार्टी, अपना दल एस,निषादपार्टी सुभासपा, आरएलडी के विधायक पहुंच रहे है।
राजभवन में एक साथ सत्ता व विपक्ष के विधायक मंत्री करेगे भोजन भोजन के दौरान राजभवन में हो सकती है सार्थक चर्चा।
विधानसभा के बाद राजभवन में एक साथ उपस्थित होंगे सभी दलों के विधायक।


Post a Comment

Previous Post Next Post