बरेली सेटेलाइट बस स्टैंड कि घटना
वायरल खबर शोसल मिडिया पर तेजी से किन्नरों ने किया उत्पात पीट दिया युवक को क्या है माजरा युवक के साथ मारपीट करते किन्नर हैं
आरोप हैं कि इन किन्नरों ने पहले जबरन वसूली की और जब युवक ने पैसा नहीं दिया तो उसे सड़क पर ही पीट दिया घटना बरेली के सैटेलाइट बस स्टैंड के पास की है बताया जा रहा है कि बरेली के सैटेलाइट बस अड्डे के पास यह किन्नर गैंग सक्रिय है जो बस से उतरने वाले उन यात्रियों को टारगेट करके वसूली करता है, जो बाहर के यात्री होते हैं।
Post a Comment