लाइफ़ डेंटल केयर हॉस्पिटल पर निःशुल्क दाँत शिविर का हुआ आयोजन




संवाददाता हाफिज नियामत 

जौनपुर:- लाइफ़ डेंटल केयर हॉस्पिटल निकट मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर पर आज निःशुल्क दाँत शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र के रोगियो ने अपने दाँतो का चेकअप कराया। दाँतो के चेकअप के बाद निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। दाँतो की साफ़ सफाई के लिए डॉ.अरीबुज़ज़्माँ ने उसके उपाये बताए और ठंडा गर्म से दाँतो के कैसे बचाया जाये उसके बारे में रोगियो को जानकारी दी। दर्जनों की संख्या में
महिलाएं,बुजुर्ग,बच्चे आदि रोगी उपलब्ध थे इस अवसर पर सीनियर मैनेजर जैग़म,महिला देवी,मोहम्मद आसिफ़,शिशिर मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post