रक्तदाता हमारे समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं- डॉ. सुषमा पटेल



संवाददाता हाफ़िज़ नियामत

मछलीशहर (जौनपुर)-  श्री राम मेमोरियल ब्लड बैंक हॉस्पिटल सराय युसुफ , बाकराबाद , मछलीशहर में पूर्व विधायक डॉ. सुषमा पटेल के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  उन्होंने अपना जन्मदिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया। शिविर में 105 लोगों ने रक्तदान किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ. सुषमा पटेल, रणजीत सिंह पटेल व एमडी डॉ. अशोक पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।पूर्व विधायक विधायक  ने रक्तदान शिविर के अवसर पर कहा कि रक्तदाता हमारे समाज और मानवता के अनमोल सेवक हैं। रक्तदान से बड़ा इस दुनिया में कोई दान नहीं है।रक्तदान ही महादान है।पूर्व पीसीएस अधिकारी रणजीत सिंह पटेल,एमडी डॉ अशोक पटेल व मेहींलाल गौतम व आयोजक वीरेंद्र बिन्द ने हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान शिविर में वीरेंद्र बिन्द,राजमणि पटेल, रणजीत सिंह, विक्की गुप्ता,शुभम यादव, गोलु दुबे व सुनील बिंद सहित 105 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के पूर्व में पूर्व विधायक को लोगों ने स्मृति चिन्ह व बुके देकर उन्हें जन्मदिन की  बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शेष नारायण पटेल,अमरेंद्र प्रधान,रमाकांत मौर्य, बृजेश सिंह पिंटू,सुनील बिंद,प्रभाकर तिवारी, शैलेश वर्मा,राजू यादव, विपिन गुप्ता,राजेश पटेल, विक्की गुप्ता,डॉ. शिवनाथ मौर्य,वेंकटेश प्रधान,छोटेलाल, लालचंद व आदर्श आदि  मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post