संवाददाता आर के सिंह
वाराणसी राजातालाब राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन गांधीनगर गुजरात के 25 वें वर्षगांठ पर आमंत्रित वाराणसी जिले के आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के टडिया जख्खिनी निवासी प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी को कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए गुजरात के उद्योग मंत्री जगदीश विश्वकर्मा ने उन्नत किस्म के बीज 'कुदरत नाइन' गेहूं की बाली को देखकर काफी सराहना किया तथा सम्मानित किया। जिसके दौरान क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। प्रगतिशील किसान श्री प्रकाश रघुवंशी ने जैविक खेती और स्वदेशी बीजों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इनके गेहूं के उन्नत किस्म की बीज 'कुदरत नाइन' और अरहर 'कुदरत तीन' के रजिस्ट्रेशन के लिए सम्मानित किया गया है इसके अलावा पीपीवीएफआरए नई दिल्ली में इनको सम्मानित किया गया है इनकी नवाचारी किस्में न केवल किसानों की आय बढ़ाने में मदद कर रही है बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा में भी योगदान कर रही है।
Post a Comment