मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई लेने गए युवक को मेडिकल स्टोर स्वामी ने दी एक्सपायरी दवाई शिकायत करने पर की गाली गलौज



संवाददाता अजय सिंह 

शाहजहांपुर। थाना आरसी मिशन क्षेत्र स्थित एक मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई को एक्सपायरी दवा दी गई जिसकी शिकायत करने पर मेडिकल स्वामी ने दी देख लेने की धमकी आरोप है, कि प्रार्थी की पत्नी का इलाज़  एक निजी अस्पताल में चल रहा था जिसके बाद छुट्टी होने पर डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई, को जब फ़लक मेडिकल स्टोर पर लेने गया तो उसे उक्त दवाई एक्सपायरी दे दी गई जिससे प्रार्थी की पत्नी की हालत बिगड़ गई और तथा पीड़ित की पत्नी के शरीर में काफी ज्यादा संख्या बड़े -बड़े फफोले (दाने) पड़ गए तथा पूरे शरीर में त्वचा बुरी तरह से झुलस गयी शिकायत जिसकी शिकायत करने जब वह फ़लक मेडिकल स्टोर, निकट पुत्तुलाल चौराहा पर गया तो उक्त मेडिकल स्वामी विवाद पर उतारु हो गया प्रार्थी के द्वारा दवाई का फ्ता दिखाने पर मेडिकल स्वामी ने जबरदस्ती छीन लिया एवं प्रार्थी एक्सपायरी दवाई का रैपर मांगने पर प्रार्थी से गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर अमादा हो गया ।
#Brajesh Pathak# DM Shahjahanpur #Dharmendra Pratap Singh #Dr. Daya Shankar Mishra 'Dayalu'

Post a Comment

Previous Post Next Post