मौलाना जलालुद्दीन ने टमटम फालूदा एंड फ्रूट जूस सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन




संवाददाता हाफ़िज़ नियामत 

मछलीशहर जौनपुर स्थानीय नगर के मोहल्ला खानजादा पुरानी यूनियन बैंक के सामने मछली शहर स्थित टमटम फालूदा एंड फ्रूट जूस सेंटर का मौलाना जलालुद्दीन ने फीता काटकर किया उद्घाटन । प्रोपाइटर हाफ़िज़ हुसैन ने बताया हमारे यहां हर प्रकार के जूस जैसे मैंगो जूस, फल फ्रूट्स, फ्रूट जूस, बनाना शेक ,पाइनएप्पल शेक ,फालूदा ,बादाम शेक ,दूध द,ही खजूर रूहअफजा,ब्रेड,आइसक्रीम आदि उचित  मूल्य परउपलब्ध है । इस मौके पर  हाफ़िज़ नावेद,कारी मोहम्मद कैफ, मौलाना अब्दुलकाहिर, हाफ़िज़ मामून,हाफिज अय्यूब,हम्माद आलम समीर हाशमी हाफ़िज़ नियामत आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post