संवाददाता ए के सिंह
लखनऊ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा महाकुंभ को लेकर बोले अखिलेश यादव सरकार का दावा, कई लाख करोड़ की कमाई मुख्यमंत्री पुरातन परंपरा का निर्वहन करें इस धन का कल्याणकारी सदुपयोग करें, परंपरा कुंभ से कमाने की नहीं बल्कि दान की मृतकों के परिजनों को क्षतिपूर्ति दी जाए, घायलों के उत्तम उपचार के लिए प्रबंध करें लापता लोगों को खोजने में पैसा लगाया जाए। महादानी सम्राट हर्षवर्धन से प्रेरणा लेकर दान करें।
Post a Comment