संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर जौनपुर। मछलीशहर _आज राशिद खान अध्यक्ष सीरत कमेटी मछली शहर जौनपुर के द्वारा उपजिलाधिकारी मछलीशहर को ज्ञापन दिया गया । बताते चले कि रमजान का मुबारक पवित्र महीना दिनांक 1 /3 /2025 से शुरू हो रहा है । एक माह तक रमजान का महीना रहेगा । जिसमें मुसलमान लोग दिन भर रोजा रखते हैं और रात में तरावीह की नमाज अदा करते हैं।उक्त मामले को लेकर अध्यक्ष राशिद खान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में कहा गया कि सेहरी में लाइट पानी की विशेष व्यवस्था, व मस्जिदों के सामने विशेष साफ सफाई की व्यवस्था कराया जाना अति आवश्यक है । वर्तमान में अधिकतर हाई मास्ट लाइट एवं नगर की अधिकतर लाइट खराब पड़ी हुई है जिससे मस्जिद में आने वाले नमाजियों में काफी असुविधा होती है जिसको सही कराया जाना अति आवश्यक है। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने आश्वासन दिया की उक्त मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द दुरुस्त करवा दिया जाएगा।
इस मौके पर डॉक्टर हस्सान सभासद,फरीद सभासद, ज़ुबैर सभासद, जिया मोहम्मद शुरू सभासद, इश्तियाक खान पूर्व सभासद,शरीफ सभासद, साबिक सदर कल्लू मुस्तफीज खान,मोहम्मद अली,शकील फरीदी,नेहाल , अबू तालिब ,इश्तियाक एडवोकेट, रिजवान सिद्दीकी, असजद सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे ।
Post a Comment