संवाददाता अजय सिंह
शाहजहांपुर / निगोही में अवैध रूप से चलाया जा रहा साईं अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा नहीं कसने से मानकों को ताक पर रखकर चलाए जाने वाले अवैध अस्पताल के संचालक के हौसले बुलंद है. बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे साईं अस्पताल ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है. मनमाने तरीके से चलाए जा रहे अस्पताल के सवालों के घेरे में आने के साथ ही विभागीय कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है
मानक विहीन अस्पताल बड़ी बीमारी बताकर अस्पताल आये हुए मरीजों का शोषण करते है. बिना पंजीकरण के अस्पताल का संचालन करने वाले संचालक अथवा ऐसे जगहों पर तैनात डॉक्टर गम्भीर रूप से सामान्य बीमारी से बीमार मरीजों को भी बड़ी बीमारी बताकर लम्बा इलाज करते है और शोषण करते है. प्रसव के आने वाली महिलाओं को बिना जांच के ही ऑपरेशन की सलाह दे दी जाती है. जिससे कई बार महिलाओं व नवजात की जान भी चली जाती है
Post a Comment