गोरखपुर में 45 मिनट आसमान में चक्कर काटता रहा विमान




संवाददाता नीतीश कुमार

गोरखपुर एयरपोर्ट पर तेज हवा के कारण IndiGo एयरलाइन का विमान लैंड नहीं कर सका। मुंबई से आए विमान ने लैंडिंग के लिए करीब 45 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा। लेकिन, तेज हवा व पायलट के अनस्टेबलाइज्ड एप्रोच के कारण एटीसी ने उसे लैंडिंग की परमिशन नहीं दी।
विमान को वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया। वाराणसी से उड़ान भरकर करीब ढाई घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंचा। विमान को गोरखपुर एयरपोर्ट पर शाम 5:35 बजे लैंड करना था।

हवा में विमान ने चक्कर काटा तो यात्रियों की अटकी सांसें

इंडिगो का विमान संख्या 6 ई 544 अपने निर्धारित समय से 225 यात्रियों को लेकर रविवार शाम गोरखपुर पहुंचा था। जब विमान लैंडिंग करने लगा तो वह तेज हवा के कारण एक के बाद एक चक्कर लगाने लगा। विमान ने आसमान में 4 चक्कर लगाए। इससे विमान में बैठे यात्रियों की सांसें अटक गईं।
कुछ देर बाद पायलट ने फिर से विमान की लैंडिंग का प्रयास किया, मगर तेज हवा के कारण लैंडिंग नहीं हो सकी। हवा इतनी तेज थी कि उसे यहां उतरने की अनुमति नहीं दी गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक विमान का उतरना खतरनाक हो सकता था। इसलिए उसे वाराणसी भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post