मुख्य सचिव ने सीआईआई द्वारा आयोजित वार्षिक सत्र-2025 में बतौर मुख्य अतिथि किया प्रतिभाग




न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेंसी)

लखनऊः मुख्य सचिव  मनोज कुमार सिंह ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा होटल ताज में आयोजित वार्षिक सत्र-2025 में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। वार्षिक सत्र में “प्रदेश की परिवर्तनकारी सफलता: उत्तर प्रदेश भारत के विकास के इंजन के रूप में उभरती अर्थ व्यवस्था'' विषयक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गई सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले 7-8 वर्षों में उत्तर प्रदेश में बड़ा परिवर्तन आया है, जिससे यह रेवेन्यू सरप्लस राज्य के रूप में उभरा है और प्रदेश में एक सशक्त औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित हुआ है। उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बेहतर हुई है। इस प्रगति ने वैश्विक स्तर पर उत्तर प्रदेश की छवि को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित किया है।
 उन्होंने कहा कि विधानसभा में लगभग 8 लाख 8 हजार करोड़ रुपए का ऐतिहासिक बजट पेश किया गया, जो देश का सबसे बड़ा बजट है। उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है। इन सब के पीछे इंडस्ट्रीज का अहम योगदान है। आज प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज लग रही है उन्होंने कहा कि महाकुंभ के अभूतपूर्व सफल आयोजन ने यह प्रमाणित किया कि उत्तर प्रदेश बड़े पैमाने पर वैश्विक आयोजनों को प्रभावी ढंग से करने में सक्षम है। उत्तर प्रदेश में महाकुंभ का आयोजन किया गया। इसमें विश्व के कोने-कोने से लोग स्नान करने आए। लगभग 66 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया। महाकुम्भ में 60 प्रतिशत लोगों की उम्र 40 वर्ष से कम थी। महाकुंभ में आने के लिए युवाओं में भारी उत्साह था उन्होंने बताया कि हाल ही उनके द्वारा जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया गया, वहां पर विकास कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। एयरपोर्ट के आसपास का औद्योगिक विकास सराहनीय है, जो राज्य की बुनियादी ढांचा-केंद्रित विकास नीति को दर्शाता है। इस वर्ष के राज्य बजट में नए एक्सप्रेस-वेज की घोषणा और उत्तर प्रदेश बायोप्लास्टिक नीति को एक गेम चेंजर बताते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के भविष्य को बेहद संभावनाशील बताया उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्राचीन शहरों जैसे मथुरा, कानपुर और मेरठ की भव्यता को पुनः स्थापित करने के लिए बुनियादी ढांचा सुधारों और विकास कार्यों को गति दे रही है। उन्होंने सम्बोधन में सीआईआई के सहयोग की सराहना की और यूपीजीआईएस तथा वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम जैसी प्रमुख पहलों में सीआईआई की महत्वपूर्ण भागीदारी की प्रशंसा की।
 सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, जे.के. सीमेंट लिमिटेड  माधव सिंघानिया ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार की निष्पादन क्षमता बेजोड़ रही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उत्तर प्रदेश तेजी से वैश्विक औद्योगिक केंद्र के रूप में उभर रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित हो रहा है और राज्य की आर्थिक रूपांतरण यात्रा को बल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सीआईआई, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है सीआईआई उत्तर प्रदेश की अध्यक्षा एवं निदेशक व सीएफओ, पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड  श्रीमती स्मिता अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज भारत के सबसे गतिशील आर्थिक केंद्रों में से एक बन चुका है। उन्होंने राज्य में औद्योगिक गलियारों के तेजी से विस्तार, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सफलता, और महाकुंभ के सफल आयोजन का उल्लेख किया, जिससे पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला।
सीआईआई  उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्षा एवं प्रबंध निदेशक यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स डॉ. उपासना अरोड़ा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चिकित्सा संरचना में तेजी से प्रगति हो रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच मजबूत होने के साथ-साथ निवेश के लिए व्यापक अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग-विशिष्ट पार्कों, सिंगल विंडो क्लीयरेंस और रणनीतिक प्रोत्साहनों के माध्यम से उत्तर प्रदेश नवाचार, उद्यमिता और बड़े पैमाने पर निवेश के लिए आदर्श पारिस्थितिकी तंत्र तैयार कर रहा है। पक्का लिमिटेड के ग्रुप सीईओ श्री वेद कृष्ण ने कहा कि उत्तर प्रदेश हरित विनिर्माण और नवाचार को बढ़ावा देकर उद्योगों के लिए अपार अवसर पैदा कर रहा है, साथ ही पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को भी प्राथमिकता दे रहा है इस सत्र में 200 से अधिक स्टेकहोल्डर्स ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post