13 साल पुराने अपमान का बदला, महिला ने पूर्व मंगेतर को कार से कुचला




संवाददाता नीतीश कुमार

गुजरात: 13 साल पुराने अपमान का बदला, महिला ने पूर्व मंगेतर को कार से कुचला गुजरात में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रिंकी पटेल नाम की महिला ने अपने पूर्व मंगेतर जयकुमार पटेल को एक्टिवा से जाते देख बदला लेने की ठानी। 13 साल पहले जयकुमार ने रिंकी से सगाई तोड़ दी थी, जिसके बाद दोनों की अलग-अलग शादी हो गई थी।
हाल ही में जब रिंकी पटेल कार से गुजर रही थीं, तो उन्होंने जयकुमार को देखा और अचानक उनके भीतर बदले की भावना जागी। उन्होंने जयकुमार का पीछा कर उनकी एक्टिवा को जोरदार टक्कर मारी और उन्हें कुचलते हुए फरार हो गईं। शुरुआत में इस घटना को सड़क हादसा समझा गया, लेकिन पुलिस जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट हुआ कि यह एक सोची-समझी साजिश थी। गिरफ्तारी के बाद रिंकी पटेल ने कबूल किया कि उन्होंने सगाई टूटने के अपमान का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post