संवाददाता ए के सिंह
प्रयागराज महाकुंभ में लोग उस समय आश्चर्यचकित रह गए, जब उन्होंने देखा कि देश के महान वैज्ञानिक, ISRO के पूर्व चीफ डॉ_एस_सोमनाथजी एक साधारण नागरिक की तरह हाथ में कपड़े का थैला लटकाए हुए, चप्पल में, गंगाजी के किनारे एक नाव में बैठने का इंतजार कर रहे थे..
देश के महानतम वैज्ञानिक जिन्होंने मंगल ग्रह पर चंद्रयान को सफल लैंडिंग करा कर देश का नाम रोशन किया। उन्हें ऐसी सादगी और इस दशा में देखकर, श्रद्धा से उनके प्रति सर झुक गया।
Post a Comment