संवाददाता अजय केवट
मध्य प्रदेश के जनपद नीमच में पुलिस ने पंचायत CEO का अपहरण तहसीलदार ने अपने पाँच पटवारियों के साथ मिल कर कर लिया।पुलिस ने घेराबंदी कर CEO को छुड़ाया।
पुलिस के मुताबिक पंचायत CEO आकाश धारवे के अपहरण के मामले में बेटमा तहसीलदार जगदीश रंधावा और 5 पटवारी एक महिला पिंकी कुमारी को हिरासत में लिया है।
दरसल CEO धारवे की शादी की बात पिंकी कुमारी से चल रही थी।पिंकी परिजनों के साथ नीमच में ऑफिसर कालोनी में CEO के घर पर पहुच कर हंगामा किया।पुलिस ने मामले के शांत करवाया।
इस बीच दूसरे दिन पिंकी कुमारी ने अपने तहसीलदार रिश्तेदार की मदद से CEO आकाश धुर्वे को जबरन अपनी गाड़ी में खीच कर बैठा लिया।लेकर भागने लगे।जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर छुड़ाया।
Post a Comment