संवाददाता हाफ़िज़ नियामत
मछलीशहर जौनपुर। मछली शहर के मड़ियाहूं रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा मछली में ग्राहक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन। इस ग्राहक सम्मान समारोह में कमला हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डाक्टर आर बी चौहान मुख्य अतिथि थे। बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा कि ऐसे ग्राहक सम्मान समारोह के आयोजन से बैंक के सम्मानित ग्राहक और कर्मचारियों में प्रेम एवं भाई -चारा की भावना जागृत होती है। ग्राहक सम्मान समारोह में कमला हास्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर आर बी चौहान,फकरुद्दीन अली अहमद सिद्दीकी, डाक्टर असजद सिद्दीकी, डाक्टर राकेश सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, कांग्रेस नेता रेखा सिंह, समाजसेवी राकेश मिश्रा (मंगला गुरु), इजहार खान,कमल जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, मुमताज अहमद, खुबैब अंसारी,जीरक कुरैशी, आफताब खान, अतुल सरोज, राजकुमार गौतम, गणेश गौड़, राहुल गौतम, हाफिज नियामत,कमला हास्पिटल के मैनेजर संजय कुमार सिंह जबकि स्टाफ में रिषभ सोलंकी, आनन्द, शिवशंकर यादव, मुबारक अली, हरि शंकर श्रीवास्तव,शिवम श्रीवास्तव एवं सुशील गौतम उपस्थित थे। बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार द्वारा आयोजित ग्राहक सम्मान समारोह की चर्चा चारों तरफ हो रहा है।
Post a Comment