धड़ल्ले से चल रहा है सूखे नशे का कारोबार



संवाददाता प्रभाकर यादव 
 
अयोध्या में धड़ल्ले से चल रहा है सूखे नशे का कारोबार, युवा वर्ग हो रहा इस नशे का शिकार, युवा वर्ग के साथ-साथ ई रिक्शा चालक भी सूखा नशा लेकर चलाते हैं ई रिक्शा, अयोध्या कोतवाली के देवकाली ओवरब्रिज के पास अंबेडकरनगर मार्ग कोने पर धड़ल्ले से बिक रहा है गांजा, गांजे के साथ यूज एंड थ्रो आधुनिक रूप से बिक रही चिलम।

Post a Comment

Previous Post Next Post