संवाददाता प्रभाकर यादव
अयोध्या में धड़ल्ले से चल रहा है सूखे नशे का कारोबार, युवा वर्ग हो रहा इस नशे का शिकार, युवा वर्ग के साथ-साथ ई रिक्शा चालक भी सूखा नशा लेकर चलाते हैं ई रिक्शा, अयोध्या कोतवाली के देवकाली ओवरब्रिज के पास अंबेडकरनगर मार्ग कोने पर धड़ल्ले से बिक रहा है गांजा, गांजे के साथ यूज एंड थ्रो आधुनिक रूप से बिक रही चिलम।
Post a Comment