संवाददाता जाबिर शेख
लखनऊ उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को आठ सीएमओ और तीन सीएमएस का तबादला किया गया है। स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक स्तर के आठ चिकित्साधिकारियों को मुख्य चिकित्साधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे। सीएमओ की जिम्मेदारी संभालने वालों में मुजफ्फरनगर के एसीएमओ डॉ. ब्रजेंद्र कुमार सिंह को सीएमओ इटावा, डॉ. राजीव निगम को मुजफ्फरनगर से बस्ती, बरेली के डॉ. सुरेश कुमार को सीतापुर, मुरादाबाद के डॉ. सुनील कुमार को बुलंदशहर, फिरोजाबाद के डॉ. नागेंद्र कुमार को गौतमबुद्धनगर, मैनपुरी के डॉ. बिजेंद्र सिंह को बांदा, प्रतापगढ़ के डॉ. विवेक कुमार मिश्र को शाहजहांपुर, बिजनौर के डॉ. सुनील कुमार को अयोध्या का सीएमओ बनाया गया है इसी तरह इटावा के सीएमओ डॉ. गीताराम को महानिदेशाालय लखनऊ में संयुक्त निदेशक, बस्ती के सीएमओ डॉ. रमाशंकर दुबे को प्रयागराज में वरिष्ठ परामर्शदाता, बांदा के सीएमओ डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ परामर्शदाता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में रोगी कल्याण समिति गठन का निर्देश जारी कर दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक को जारी आदेश में कहा है कि जल्द से जल्द समिति गठन का प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए। इसमें प्रधानाचार्य अध्यक्ष, प्रमुख अधीक्षक सदस्य संयोजक होंगे। इसके अलावा सीएमएस, वित्त नियंत्रक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिलाधिकारी द्वारा नामित दो लोगों को बतौर सदस्य नामित किया जाएगा।
Post a Comment