मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ अशोक कुमार द्वारा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र का किया गया निरीक्षण






उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार द्वारा दिनांक 09.02.2025 को दोपहर 12:00 बजे समुदाय स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर,  का निरीक्षण किया गया। निरक्षण के दौरान स्टाप नर्स द्वारा प्रसव कराया जा रहा था। फार्मासिस्ट बाहर टहलते मिले अन्य कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था। उक्त के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी द्वारा स्टाप नर्स को छोडकर समस्त कर्मचारियों का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया गया।

2,, समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र, महराजगंज, का निरीक्षण समय 12:30 बजे किया गया। निरीक्षण के समय इमरजेन्सी सेवायें संचालित संचालित पायी गयी। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में पाया गया कि प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक दिनांक 01.01.2025 से निरीक्षण दिनांक तक अनुपस्थित पाये गये जिससे यह प्रतीत होता है कि इनके द्वारा कार्य किया ही नहीं जाता है। उक्त के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। जितेन्द्र सिंह डार्क रूम असिस्टेन्ट विना सूचना के दिनांक 07.02.2025 व 08.02.2025, मिथिलेश आयुष्मान मैनेजर दिनांक 07.02.2025 एवं 08.02.2025, राधवेन्द्र नाथ दूबे दिनांक 08.02.2025 को अनुपस्थित पाये गये।

3,, समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र, कोयलसा,  का निरीक्षण दोपहर 01:00 बजे किया गया। निरीक्षण के समय स्टाप नर्स द्वारा प्रसव कराया जा रहा था। परन्तु इमरजेन्सी कक्ष में ताला बन्द था कोई चिकित्सक, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय उपस्थित नहीं था। इस पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टाप नर्स को छोडकर नो वर्क नो पे के तहत उक्त दिवस का अधीक्षक सहित समस्त कर्मचारियों का 01 दिवस का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये गये। जिससे यह प्रतीत होता है कि कोई भी चिकित्सक परिसर में निवास नहीं करता है बार-बार निर्देश के उपरान्त भी कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है जो कार्य के प्रति घोर उदाशिनता का द्योतक है।

4,, समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र, अतरैठ, का निरीक्षण समय 01:30 बजे किया गया। निरीक्षण के समय आयुष्मान आरोग्य मेले का संचालन किया जा रहा था, चिकित्सक डा० ए०के० कश्यप उपस्थित नहीं थे जिससे यह प्रतीत होता है कि उनके द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है। स्पष्टीकरण एवं कार्य के सत्यापन के उपरान्त ही वेतन देय होगा। स्टोर का निरीक्षण करने पर पाया गया कि फार्मासिस्ट नरेन्द्र नारायण मिश्र द्वारा स्टाक बुक नहीं दिखाई गयी। जिस पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्देशित किया गया कि 03 दिवस के अन्दर अपनी अद्यतन स्टाक बुक लेकर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय उपस्थित होकर सत्यापन करायें। अन्यथा कि दशा में आप वेतन रोक दिया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post