संवाददाता ए के सिंह
यूपी STF की नींव रखने वाले 1966 बैच के IPS अजय राज शर्मा का 80 साल के उम्र में निधन ,अजय राज शर्मा ने ही यूपी में एनकाउंटर की शुरूआत की थी पहली बार यूपी में बड़े पैमाने पर चंबल के डाकुओं का एनकाउंटर अजय राज शर्मा के ही नेतृत्व में हुआ था जिसके बाद इसी IPS के नेतृत्व में STF का गठन किया गया जब श्री प्रकाश शुक्ल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को मारने की सुपारी ली।।।
Post a Comment