लखनऊ : राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश के 64वें स्थापना दिवस के अवसर पर 08 फरवरी को लाल बारादारी भवन, कैसरबाग, लखनऊ में संग्रहित कला जगत के श्रेष्ठतम व मुर्धन्य कलाकारों द्वारा सृजित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जो 13 फरवरी तक कलाकारों व आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी। प्रदर्शनी में अकादमी के सर्वोच्च सम्मान प्राप्त करने वाले छापाकला के मूर्धन्य कलाकार पदमश्री श्याम शर्मा की कलाकृतियां विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बनीं हुई हैं।
उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि राज्य ललित कला अकादमी की प्रदर्शनी कला के प्रति हमारे समर्पण और प्रेरणा का प्रतीक है। यह हमें हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और बढ़ावा देने की प्रेरणा देती हैं। प्रदर्शनी में प्रदर्शित कलाकृतियां युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी।
राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश की निदेशक डॉ. श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि प्रदर्शनी में कला जगत के श्रेष्ठतम कलाकारों एम.एफ. हुसैन, मदनलाल नागर, बद्रीनाथ आर्य, अजीत सिंह पंवार, के.एस. कुलकर्णी, सुधीर रंजन खास्तगीर, मो. सलीम, अरशद अमीन, योगेंद्र नाथ योगी की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी के माध्यम से नवोदित कलाकारों को कला के मुर्धन्य कलाकारों से जोड़ने व उनसे प्रेरणा प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
अकादमी की विथिकाओं में अकादमी के बी.वी.ए.(चित्रकला) के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी कृतियों को अत्यंत व्यवस्थित ढंग से प्रदर्शित किया है। प्रदर्शनी कलाकारों सहित आम जन के लिए दिनांक 13 फरवरी तक प्रातः 11ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी। यह प्रदर्शनी कला प्रेमियों, विद्यार्थियों और कला के कला प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अवसर है, जहां वे भारतीय कला के विभिन्न रूपों और शैलियों को करीब से देख सकते हैं।
Post a Comment