हार्दिक पांड्या के संघर्ष की कहानी,पैसे नही थे तो तीन साल मैगी खा कर बिताया



संवाददाता नीतीश कुमार

मुंबई इंडियन की मालकिन नीता अंबानी ने पांड्या बंधुओ के संघर्ष की कहानी सुनाया

नीता अंबानी ने बताया कैसे उनके स्काउटिंग सिस्टम ने इन प्रतिभाओं की खोज किया

नीता अंबानी ने कहा स्काउट्स ने दो युवा दुबले पतले लड़को को कैंप में लेकर आये। यह हार्दिक पांड्या और कुणाल पंड्या थे।दोनो भाइयों ने बातचीत में बताया की पैसे नही होने के कारण  तीन  वर्षों तक मैगी खा कर बिताया मेहनत से किया गया संघर्ष जरूर सफलता दिलाता है।आज हार्दिक पंड्या और उनके भाई का यह संघर्ष खत्म हुआ।दोनो देश के सफल क्रिकेटर है।


Post a Comment

Previous Post Next Post