दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की हीरक जयंती के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन




न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)


लखनऊ: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की हीरक जयंती के अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश एवं ललित कला एवं संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय ‘अंतर्देशीय’ चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी 25 से 28 फरवरी तक अमृता कला वीथिका में आयोजित हो रही है। प्रदर्शनी के पहले ही दिन कला प्रेमियों की भीड़ उमड़ी।
प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया, जबकि कला संकाय अध्यक्ष प्रो. राजवंत राव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में 45 कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें प्राकृतिक, लोककला,  ऐतिहासिक, धार्मिक और समसामयिक विषयों पर आधारित चित्र शामिल हैं। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी भारतीय कला की विविधता और रचनात्मकता को उजागर करती है। प्रदर्शनी 25 से 28 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 11ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
चार दिवसीय ‘अंतर्देशीय’ चित्र प्रदर्शनी के आयोजन पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार की चित्र प्रदर्शनी भारतीय कला की समृद्ध परंपरा और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सजीव रूप में प्रस्तुत करने का एक अद्वितीय प्रयास है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शक भारतीय कला के विविध रूपों की जानकारी ले सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post