संवाददाता ए के सिंह
लखनऊ आधा तेल आधा पानी
आधी हकिकत आधा फ़साना सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा
कि प्रबचन तो आ गया महाप्रसाद और बजट कब आएगा
प्रतिक्षा में आम इंसान प्रवचन तो आ गया लेकिन बजट कब आएगा, अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना बजट को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि प्रवचन तो आ गया लेकिन बजट कब आएगा? यह बजट खोखला है। इस बजट का झोला खाली है।
Post a Comment